एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ वर्दी की आड़ में कानून के रक्षक ही कानून तोड़ते नजर आए। शहर के एक छोटे दुकानदार ने आरोप लगाया है कि उसे “दुकान बंद कर दूंगा” की धमकी देकर चार पुलिसकर्मी हर हफ्ते जबरन पैसे वसूलते थे।
पीड़ित दुकानदार का कहना है कि पिछले कई महीनों से ये पुलिसकर्मी उसकी दुकान पर आकर दबाव बनाते थे। “अगर पैसे नहीं दिए तो दुकान सील कर दूंगा”, “लाइसेंस चेकिंग में फंसा दूंगा” जैसी बातें कहकर उसे डराया जाता था।
हफ्ते में एक बार आने वाले इन पुलिसकर्मियों को दुकानदार 1000 से 1500 रुपये तक देता रहा, क्योंकि उसे अपनी रोजी-रोटी बचानी थी। पर जब बात हद से पार हो गई, तो उसने हिम्मत करके पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से कर दी।
जांच में आरोप सही पाए गए और चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।यह घटना गुरुग्राम के चार पुलिसकर्मियों की है।
इस घटना ने पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता का भरोसा कानून पर बना रहे।